Latest News

फिर टूटी लोगों की आस, बढ़ गए सोना-चांदी के दाम, जानिए पूरा अपडेट

Neemuch Headlines November 28, 2020, 9:40 am Technology

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दाम इन दिनों स्थिर नहीं हैं, जिसे लेकर ग्राहकों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सोना-चांदी के दाम में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव के बारे में जानकारी दी है। सोना के अलावा आज चांदी के भाव में भी मामूली बढ़त ही देखने को मिली है। अमेरिकी बाजार आज थौंक्सगिविंग के अवसर पर आज बंद है। इसके पहले यहां दोनों कीमती धातुओं के भाव में शॉर्ट रिकवरी देखने को मिली। निवेशक अभी भी कोरोना वायरस वैक्सीन और प्रोत्साहन पैकेज के मद्देनजर सतर्क दिखाई दे रहे हैं।

चांदी के दाम:-

इसी प्रकार आज चांदी के भाव में भी मामूली बढ़त ही देखने को मिली। गुरुवार को चांदी 28 रुपये प्रति किलोग्राम चढ़कर 59,513 रुपये पर आ गई। इसके पहले बुधवार को कारोबारी सत्र के बाद यह 59,485 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वहीं, अंतररारष्ट्रीय बाजार में यह 23.42 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

सोना के दाम:-

गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 17 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली बढ़त रही, जिसके बाद अब 10 ग्राम सोने का भाव 48,257 रुपये पर पहुंच गया है। इसके पहले बुधवार को भी इसमें बढ़त देखने को मिली और कारोबारी सत्र के अंत में यह 48,240 रुपये पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अंतिम कारोबारी सत्र में यह 1,815 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था। धातुओं के दाम

बढ़ने की वजह:-

एचडीएफसी सिक्‍योरिटी के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि निवेशकों की ओर से खरीदारी का असर सोने की कीमतों पर पड़ा। वहीं, अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन के व्‍हाइट हाउस में कामकाज शुरू करने से प्रोत्‍साहन पैकेज को लेकर बढ़ी उम्‍मीदों के कारण कीमती धातुओं की कीमतों में इजाफा हुआ। निवेशक कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर आ रही खबरों के मद्देनजर भी चौंकन्ने नजर आ रहे हैं।

Related Post