पुलिस की बड़ी सफलता, अंतर्राज्यीय मंदिर व वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

Neemuch headlines January 23, 2026, 6:42 pm Technology

नीमच ।धार्मिक स्थलों में चोरी एवं वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पुलिस थाना नीमच सिटी द्वारा पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने गिरोह के 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर मंदिरों से चोरी गया चांदी का सामान, नगदी एवं 04 चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।

जब्त मशरूके की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 52 हजार रुपये है। जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में संपत्ति संबंधी अपराधों में धरपकड़ एवं बरामदगी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस थाना नीमच सिटी की टीम द्वारा ग्राम नवलपुरा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के सहयोग से इस अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया। 10 स्थानों पर की गई चोरी की वारदातें गिरफ्तार आरोपियों द्वारा थाना जीरन, जावद, बघाना, नीमच सिटी सहित कुल 10 स्थानों पर धार्मिक स्थलों में चोरी एवं मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। आरोपियों ने मंदसौर एवं निंबाहेड़ा क्षेत्र में भी चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है। दिनांक 20.05.2025 को बालाजी मंदिर उगरान, 17/18.09.2025 को कालिका मंदिर बघाना, 28.11.2025 को अंबेमाता मंदिर कल्याणपुरा एवं देवनारायण मंदिर पीराना, 18.12.2025 को पिपलियामंडी क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी, 27.12.2025 को शाहबुद्दीन दरगाह नीमच सिटी, 10.01.2026 को बालाजी मंदिर बावल दरवाजा जावद एवं जावद नगर पालिका के सामने से मोटरसाइकिल चोरी, 18.01.2026 को मंशापूर्ण बालाजी मंदिर नवलपुरा सहित अन्य स्थानों पर चोरी की वारदातें की गईं।

ऐसे हुई गिरफ्तारी - दिनांक 19.01.2026 को पुलिस टीम द्वारा ग्राम नवलपुरा स्थित मंदिर में ताला तोड़ने का प्रयास करते हुए अर्जुन उर्फ चिका भील एवं विजय उर्फ नरेन्द्र को रंगे हाथों पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने अपने साथियों सोनू भील, सन्नी माली एवं रोहित भील के साथ मिलकर मंदिरों व मोटरसाइकिलों की चोरी करना स्वीकार किया।

इसके बाद पुलिस ने अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी रोहित भील चोरी से पहले रेकी करता था, जिसके बदले उसे चोरी के माल में हिस्सा दिया जाता था। गिरफ्तार आरोपी अर्जुन उर्फ चिका पिता किशनलाल भील, उम्र 19 वर्ष, विजय उर्फ नरेन्द्र पिता राकेश डागर, उम्र 19 वर्ष, सोनू पिता बाबूलाल भील, उम्र 24 वर्ष (राजस्थान निवासी, 15 अपराध पंजीबद्ध), सन्नी पिता बाबूलाल माली, निवासी नीमच सिटी, रोहित पिता प्रभुलाल भील, उम्र 18 वर्ष जब्त मशरूका - नगद राशि ₹17,030, 01 चांदी का छत्र, 04 चोरी की मोटरसाइकिलें, लोहे की रॉड एवं पेचकस सराहनीय भूमिका उक्त कार्रवाई में निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान, साइबर सेल प्रभारी प्र.आर. प्रदीप शिंदे, सउनि दिनेश खिंचावत, नागूराम परमार, सत्यनारायण बारिया, प्र.आर. जितेंद्र जगावत सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post