सोने और चांदी की कीमतों लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को सोने के दाम 1.40 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम (770 रुपए की वृद्धि के बाद) और चांदी के भाव 2.40 लाख रुपए प्रति किलो (4000 रुपए के उछाल के बाद) आसपास पहुंच गए है। अगर आप आज सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो पहले 26 दिसंबर 2025 का 18, 22 और 24 कैरेट का ताजा भाव जान लीजिए।
स्थानीय सराफा बाजार द्वारा जारी की गई नई कीमतों के अनुसार, 22 कैरेट सोने के दाम (Gold Rate Today) 1,28,500/- , 24 कैरेट का भाव 1,40,170/- और 18 कैरेट सोने का रेट 1,05,170/- रुपए पर चल रहे हैं। आइए जानते हैं अलग-अलग शहरों का लेटेस्ट रेट… देश के प्रमुख शहरों के सोने के दाम शुक्रवार का 18 कैरेट का भाव:- दिल्ली-जयपुर के सराफा बाजार में सोने का दाम 1,05,170/- रुपये चल रहा है।साथ ही कोलकाता-मुंबई में 1,05,020/- रुपये ट्रेंड कर रहा है। इंदौर-भोपाल में 1,05,070/- और चेन्नई सराफा बाजार में 1,07,600/- रुपये पर चल रहा है।
शुक्रवार का 22 कैरेट का भाव :-
भोपाल-इंदौर में सोने कीमत की बात करें तो 1,28,400/- रुपए चल रहा है। इसके अलावा जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में 1,28,500/- रुपये ट्रेंड कर रहा है। हैदराबाद-केरल व कोलकाता- मुंबई सराफा बाजार में 1,28,350/- रुपये पहुंच गया है।
शुक्रवार का 24 कैरेट का भाव :-
भोपाल-इंदौर में सोने की कीमत की बात करें तो 1,40,007/- रुपये चल रहा है। दिल्ली, जयपुर, लखनऊ व चंडीगढ़ सराफा बाजार में 1,40,170/- रुपये पहुंच गया है। हैदराबाद-केरल व बेंगलुरु-मुंबई सराफा बाजार में 1,40,020/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 1,40,620/- रुपये पर ट्रेंड कर रही है। प्रमुख शहरों में चांदी का भाव:- 26 दिसंबर 2025 को जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई और दिल्ली सराफा बाजार में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 2,40,000/- रुपये बना हुआ हैं। दक्षिण भारत के राज्यों चांदी की कीमतों में बढ़त बनी हुई है। चेन्नई, मदुरै, विजयवाड़ा, विशाखापटनम, हैदराबाद और केरल सराफा बाजार में चांदी का रेट 2,54,000/- रुपये दर्ज हुआ है।
हालांकि भोपाल व इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 2,40,000/- रुपए बनी हुई हैं।