औद्योगिक भूखंडों के आवंटन हेतु एक्सप्रेशन ऑफ़ इंटरेस्ट (EOI) का आमंत्रण

Neemuch headlines January 23, 2026, 6:37 pm Technology

नीमच । सूक्ष्म, लघु और मध्यम, उद्यम विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा नीमच जिले में औद्योगिक क्षेत्र मोरका तहसील- जावद और औद्योगिक क्षेत्र मनासा तहसील- मनासा जिला-नीमच (म.प्र.) में रिक्त औद्योगिक भूखंडों के आवंटन हेतु 01 फरवरी 2026 प्रातः 11:00 बजे से 15 फरवरी 2026 को अपरान्ह 05:00 बजे तक एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किये गये हैं। उक्त प्रक्रिया विभागीय पोर्टल mpmsme.gov.in पर संपादित की जायेगी। प्रत्येक भूखंड हेतु आवेदन शुल्क 5000/- होगा। आवेदन शुल्क वापसी योग्य नहीं होगा।आवेदन शुक्त के अतिरिक्त आवेदित भूमि हेतु आवेदन दिनांक को प्रचलित प्रव्याजी (Premium) की 25% अग्रिम राशि पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा करनी होगी।

भूखंडों का आवंटन मध्यप्रदेश एमएसएमई को औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2025 के प्रावधानों के अनुसार किया जायेगा।नियम, प्रक्रिया एवं भूखंडों आदि की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट mpmsme.gov.in में प्राप्त की जा सकती है।

Related Post