जिले में दुग्‍ध उत्‍पादन को बढ़ावा देने के लिए जिला ब्रीडर प्रकोष्‍ठ गठित

Neemuch headlines January 23, 2026, 6:38 pm Technology

नीमच । प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश में दुग्ध उत्पादन दोगुना करने के लिए हिरण्यगर्भा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पशुओं में नस्ल सुधार, पशु स्वास्थ एवं पशु पौषण को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। इसके तहत क्षीर धारा अभियान, दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान, गौशालाओं में नस्ल सुधार, टीकाकरण, टेगिंग, विभागीय योजनाओं के माध्यम से राज्य के बाहर से नए दुधारू पशुओं का उत्प्रेरण, पशुपालक संगोष्ठियों का आयोजन आदि जनोन्मुखी गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। उपसंचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार बताया, कि दुग्ध उत्पादन में वृद्धि नस्ल सुधार एवं प्रगतिशिल पशुपालकों को साझा मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा द्वारा जिले में ब्रीडर प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इस प्रकोष्ठ में जिले के एसे पशुपालकों को सम्मिलित किया गया है जो भारतीय मूलवंश की 20 से अधिक गायो अथवा भैसो का पालन कर रहे है। भविष्य में इन पशुपालको को नस्ल सुधार तथा उन्नत नस्ल की बछियाएँ पैदा होने पर विपणन के अवसर उपलब्ध होगें, ताकि इनकी आय में वृद्धि हो। इसके अतिरिक्त पशुपालन विशेषज्ञों परस्पर संवाद कर, साझा मंच प्रदान करने, सेमीनारों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही हरा चारा उत्पादन, पशु प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायेगी। इस प्रकोष्ठ में सात सदस्यों को नामांकित किया गया है जिसमें से दो शासकीय तथा पाँच अशासकीय सदस्य है। शासकीय सदस्यों में उपसंचालक पशुपालन एवं पशु प्रजनन कार्यक्रम अधिकारी तथा अशासकीय सदस्यों में अंकित बेनीवाल केसरपुरा, राहुल धाकड अठाना, कन्हैयालाल गर्जुर भोजपुरा, हरिसिंह गुर्जर मात्याखेडी, प्रकाश गुर्जर चेनपुरिया शामिल किया गया है। प्रदेश स्तरीय ब्रीडर एसोसीएशन हेतु अंकित बेनीवाल केसरपुरा को नामांकित किया गया।

Related Post