नीमच। शासकीय आयुर्वेद औषधालय अलोरी गरवाडा द्वारा शुक्रवार को नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर ग्राम डोरई में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग, उदर रोग, विबंध, श्वास, कास, प्रतिश्याय, रक्त अल्पता, रक्तचाप, अर्श, अम्लपित, प्रमेह आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई। शिविर में बी.पी.की निशुल्क जांच कर, मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय, तनाव से मुक्ति, दिनचर्या, पोषण से सम्बन्धित जानकारी प्रदान कर, आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई।शिविर में कुल 66 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया। शिविर में डॉ.धीरज डावर, भगवान दास बैरागी, भगत राम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शांति धाकड़ आंगनवाड़ी सहायिका पार्वती बाई ने अपनी सेवाएं दी।