नीमच। कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तहत जन्मजात विकृति एवं रोगों से ग्रसित बच्चों के उपचार हेतु गहन सर्वे करवाकर उपचार करवाया जा रहा हैं। इसके तहत अब तक जन्मजात विकृति वाले 546 बच्चों को चिन्हित कर उनका उपचार करवाया जा चुका है। माह अप्रेल 2025 से अभी तक जिले में कुल 546 बच्चों को सर्जरी एवं उपचार का लाभ दिया जा चुका हैं। कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा द्वारा महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से भी वंचित बच्चों का सर्वे करवाकर, इन बच्चों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत निःशुल्क सर्जरी एवं उपचार मान्यताप्राप्त निजि चिकित्सालयों एवं शासकीय चिकित्सालयों में करवाया जा रहा हैं। अब तक कुल 546 बच्चों की सर्जरी एवं अन्य आवश्यक उपचार करवाया गया है। कटे होंट फटे तालू की 12 सर्जरी, काक्लियर इम्पलांट 4 सर्जरी, हृदय रोग की 7 सर्जरी, क्लब फुट की 39 कास्टिंग व सर्जरी, डेन्टल संबंधित 284 सर्जरी उपचार एवं 200 अन्य सर्जरी की जा चुकी हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर उपचार से वंचित बच्चों का उपचार करवाया जा रहा हैं। इन बीमारियों से ग्रसित बच्चों के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में शिशु रोग विभाग में संपर्क किया जा सकता हैं।