Latest News

मंदसौर शहर के सभी परिवारों को शुद्ध एवं स्वच्छ पानी मिलेगा : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

Neemuch headlines January 23, 2026, 4:20 pm Technology

मंदसौर। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने रामघाट, मंदसौर में अमृत 2.0 योजना अंतर्गत 11 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले नवीन फिल्टर प्लांट, टंकी एवं डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन का विधिवत भूमि पूजन किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जिला योजना समिति सदस्य राजेश दीक्षित सहित नगर पालिका के पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि नवीन फिल्टर प्लांट के बन जाने से मंदसौर शहर के सभी परिवारों को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि 48 वर्ष पुराने फिल्टर प्लांट के स्थान पर 11 करोड़ रुपये की लागत से नया फिल्टर प्लांट निर्मित किया जा रहा है, जो नगर पालिका के लिए अत्यंत आवश्यक कार्य था। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में अमृत 2.0 योजना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के माध्यम से सरकार द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है। सरकार का संकल्प है कि देश के हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचे और 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाया जाए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली, स्वच्छता एवं जल जैसी मूलभूत सुविधाएं बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। प्रत्येक नागरिक को अपने शहर, गांव और घर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में योगदान देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने फिल्टर प्लांट का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम के पश्चात उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू समुदायों के परिवारों के शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान हेतु संचालित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सांसद बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि 16 एमएलडी क्षमता का फिल्टर प्लांट, तीन पानी की टंकियां तथा तेलिया तालाब का सौंदर्यीकरण एक साथ किया जाएगा, जिससे शहर की जलापूर्ति व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चंबल नदी से लगभग 60 प्रतिशत पानी प्राप्त हो रहा है। साथ ही 3300 करोड़ रुपये की लागत से मंदसौर बैराज परियोजना का निर्माण किया जा रहा है, जिससे भविष्य में मंदसौर को और अधिक जल उपलब्ध होगा। सिवरेज कार्य भी प्रारंभ हो चुका है, जिससे शहर की स्वच्छता में सुधार आएगा।

Related Post