Latest News

प्रधानमंत्री कृ‍षक मित्र सूर्य योजना के तहत लाभांवित होंगे जिले के 1525 किसान

Neemuch headlines January 23, 2026, 4:12 pm Technology

नीमच । प्रधानमंत्री कृ‍षक मित्र सूर्य योजना के तहत मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश एवं नीमच जिले में किसानों के खेतों में सोलर पम्‍प स्‍थापित करने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में 1525 किसानों को इस योजना के तहत लाभांवित करने के लिए विकासखण्‍ड स्‍तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला पंचायत सीईओ श्री पराग जैन ने बताया, कि 27 जनवरी 2026 को जनपद सभाकक्ष नीमच में तहसील नीमच व जीरन के 425 कृषकों के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी तरह 28 जनवरी को जनपद सभाकक्ष जावद में जावद क्षेत्र के 178 किसानों 29 जनवरी को जनपद सभाकक्ष मनासा में तहसील मनासा एवं रामपुरा के 785 किसानों और 30 जनवरी को प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्‍था रतनगढ़ में सिंगोली तहसील के 138 किसानों के लिए दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक शिविर आयोजित किए जा रहे है। वरिष्‍ठ कृषि विकास अधिकारी नीमच, जावद, मनासा हितग्रा‍ही किसानों से संपर्क कर सौलर पम्‍प आवेदकों के आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, मोबाईल नम्‍बर तथा बैंक खाते के लिए 100 रूपये के साथ किसानों को शिविरों, मेलो की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करेंगे। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शिविरों में सौलर पम्‍प आवेदकों का खाता खोलने एवं सी.आई.एफ.करने के लिए आवश्‍यक संसाधनों के कर्मचारियों की शिविर में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। इस शिविर में अधिकाधिक किसानों को प्रधानमंत्री कृषि मित्र सूर्य योजना के तहत सौलर पम्‍प स्‍थापित करने के लिए उनके प्रकरण तैयार करवाकर लाभांवित किया जावेगा।

अधिकाधिक किसानों से इन शिविरों में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आगृह किया गया है।

Related Post