जीरन ।समीपस्थ ग्राम अरनिया बोराना में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री देवनारायण जी का जन्मोत्सव श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
श्री देव समिति के तत्वावधान में दिनांक 25 जनवरी 2026, रविवार (माघ शुक्ल सप्तमी) को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः भगवान श्री देवनारायण देवरा पर देवनारायण जी, भेरु जी, बजरंग बली एवं माता जी की सभी मूर्तियों के विधि-विधान से अभिषेक से होगी। इसके पश्चात पूजा-अर्चना कर भगवान श्री देवनारायण जी की आकर्षक झांकी के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा डीजे, ढोल-ढमाके एवं भगवान देवनारायण के जयकारों के साथ बालाजी मंदिर, शिव मंदिर, होली चौक, श्रीराम मंदिर, प्रमुख चौराहों एवं समस्त वार्डों से होती हुई पुनः देवरा स्थल पर पहुंचेगी, जहां महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। रात्रि में देवरा पर परंपरानुसार हवन, आरती एवं रात्रि जागरण का भी आयोजन किया जाएगा।
उक्त जानकारी देव समिति सदस्य डॉ. शिव नारायण गुर्जर ने दी।