Latest News

देर रात भरभडिया फंटे पर भीषण सड़क हादसा, सरवानिया महाराज के दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत

NEEMUCH HEADLINES January 23, 2026, 9:10 am Technology

नीमच। क्षेत्र में बीती देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। भरभडिया फंटे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सरवानिया महाराज निवासी दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। देर रात तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने युवकों की बाइक/वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया जिला अस्पताल घटना के बाद भरभडिया फंटे पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।

पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार वाहन चालक की तलाश जारी है।

Related Post