Latest News

चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, 18 हजार रुपये से भी अधिक हो चुकी है सस्ती

Neemuch Headlines November 26, 2020, 8:28 am Technology

आज भी चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को 59,621 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई चांदी आज 000 रुपये गिर कर 59,617 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली। ये गिरावट भी लगातार बढ़ती ही चली गई। शुरुआती कारोबार में ही चांदी ने 59,400 का दिन का न्यूनतम स्तर छू लिया, जबकि चांदी अपने ओपनिंग प्राइस के स्तर को तोड़ने में नाकाम साबित हुई। चांदी की कीमत ऑल टाइम हाई से करीब 18 हजार रुपये तक सस्ती हो चुकी है।

कल भी वायदा बाजार में गिरी चांदी:-

कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया। इससे वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी वायदा कीमत 442 रुपये की हानि के साथ 60,083 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 442 रुपये यानी 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,083 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 10,921 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 0.58 प्रतिशत की हानि के साथ 23.62 डॉलर प्रति औंस रह गयी।

सर्राफा बाजार में सोना-चांदी हुए बेहद सस्ते:-

वैश्विक बाजार में कमजोरी के संकेतों और रुपये की विनिमय दर में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 1,049 रुपये की गिरावट के साथ 48,569 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 49,618 रुपये प्रति 10 ग्राम था। बिकवाली दबाव के कारण चांदी भी 1,588 रुपये की गिरावट के साथ 59,301 रुपये प्रति किलो ग्राम पर आ गयी। पिछले सत्र में इका बंद भाव 60,889 रुपये प्रति किग्रा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव हानि के साथ 1,830 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 23.42 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘कोविड-19 के टीके के संदर्भ में उम्मीद बढ़ने और बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यभाव संभालने की तैयारियों के मद्देनजर सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई।’’

देखिए ऑल टाइम हाई से कितना गिरे सोना-चांदी:-

7 अगस्त 2020, ये वो दिन था जब सोने-चांदी ने एक नया रेकॉर्ड बनाया। सोने और चांदी दोनों ने ही अपना ऑल टाइम हाई छुआ। 7 अगस्त को सोने ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई का स्तर छुआ था, जबकि चांदी ने 77,840 रुपये प्रति किलो का स्तर छुआ था। सोना अब तक करीब 7700 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा है, जबकि चांदी करीब 18 हजार रुपये प्रति किलो तक गिर चुकी है।

Related Post