Latest News

5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A33, इस फोन से होगी टक्कर

Neemuch Headlines September 30, 2020, 7:33 am Technology

5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A33, इस फोन से होगी टक्कर स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपना नया फोन Oppo A33 लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इस फोन को इंडोनेशिया के मार्केट में उतारा है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन प्रोसेसर के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी से लैस है।

आइए जानते हैं इस फोन के कुछ और स्पेसिफिकेशंस

Oppo A33 के स्पेसिफिकेशंस:-

Oppo A33 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7.2 के साथ आता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस है. फोन के 4GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में अवेलेबल है. इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरा कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. मॉड्यूल में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

कीमत ये फोन एक ही वेरिएंट में अवेलेबेल है. 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 22,99,000 IDR यानी करीब 11,300 रुपये तय की गई है. ओप्पो का ये फोन मूनलाइट ब्लैक और मिंट क्रीम कलर ऑप्शन में मिलेगा. इसकी सेल एक अक्टूबर से शुरू की जाएगी।

Realme Narzo 10 से होगी टक्कर:-

Oppo A33 की टक्कर Realme Narzo 10 से होगी. इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है. डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया है.यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड रियलमी यूआई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. इस स्मार्टफोन में साथ 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जोकि 18W के फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. Realme Narzo 10 4GB रैम वाले मॉडल की प्राइस 11,999 रुपये है।

Related Post