महावीर इंटरनेशनल केन्द्र नीमच द्वारा बेबी किट वितरण संपन्न

Neemuch headlines January 30, 2026, 7:14 pm Technology

नीमच। वात्सल्य प्रोजेक्ट के अंतर्गत नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाव एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए पोषण जागरूकता व बेबीकिट का देशव्यापी अभियान के अंतर्गत 50 बेबी किट आज जिला चिकित्सालय मे वितरण किये गये अस्पताल प्रशासन से पूर्व चर्चा कर बेबी किट एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित पूर्व गवर्निग काउंसलिंग मेम्बर सूरजमलजी अग्रवाल को आपरेटिव मेम्बर व पूर्व गवर्निग काउंसलिंग मेम्बर मनोहर लाल बंब रतलाम नीमच जोन चेयरपर्सन रेखा जैन डिप्टी डायरेक्टर वूमन्स इंपावरमेंट आशा सांभर महावीर इंटरनेशनल केन्द्र अध्यक्ष प्रदीप धाकड़ सचिव जितेंद्र सकलेचा कोषाध्यक्ष श्रीपाल मेहता पर्यावरण मित्र हरीश उपाध्याय मधु धाकड़ समाज सेवी संजय तेलवाले आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Post