नीमच । न.पा.सी.एम.ओ.नीमच शहर के बीच से बह रहे नाले के सुव्यवस्थित सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई एवं पिचिंग कार्य के लिए प्लान तैयार कर प्रस्तुत करें। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को नीमच शहर में स्कीम नम्बर 9, प्रायवेट बस स्टेण्ड एवं सावलिया मंदिर के पीछे स्थित नाले के सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से नाले का निरीक्षण करने के दौरान न.पा.सी.एम.ओ.सुश्री दुर्गा बामनिया को दिए। इस मौके पर एसडीएम संजीव साहू व न.पा.के अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस निरीक्षण दौरान कलेक्टर ने सीएमओ केा नाले की जे.सी.बी. व अन्य मशीनों के माध्यम से सफाई करवाने, गंदगी व कचरा हटाकर, ट्रेचिंग ग्राउण्ड में डम्प करवाने, पेयजल लाईन, सीवरेज लाईन को नाले से पृथक करवाने, गंदे पानी की निकासी की पुख्ता व्यवस्था करवाने और नाले के दोनो और पीचिंग करवाने के संबंध में सुव्यवस्थित प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होने इस कार्य के लिए आवश्यक उपकरणों, मशीनों, संसाधनों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए है।