क्षीर धारा ग्राम मालखेडा एवं मेलानखेडा में पशुपालक संगोष्‍ठी सम्पन्न

Neemuch headlines January 30, 2026, 7:25 pm Technology

नीमच । जिले में वर्ष 2025-26 में क्षीर धारा ग्राम योजना के तहत चयनित ग्राम मालखेडा एवं मेलानखेडा में आत्मा योजनान्तर्गत शुक्रवार को पशुपालकों की संगोष्ठी आयोजित की गई। कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में दुग्ध समृद्धि अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत जिले के 104 ग्रामों में 100 प्रतिशत टीकाकरण, पशुओं में टैगिंग एवं कृत्रिम गर्भाधान की सेवाएं प्रदान की जा रही है। जिले में आत्मा योजना के तहत 15 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। पशुपालकों की संगोष्ठियों में सफल पशुपालक, जिन्होनें पशुपालन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धी हॉसिल की है, उनके अनुभव, चुनौतियों एवं सफलता की कहानी उन्ही की जुबानी पशुपालकों के साथ साझा करवाई जा रही है। उपसंचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया, कि ग्राम मालखेडा तथा मेलानखेडा में संगोष्ठियाँ आयोजित की गई। इसमें पशुपोषण, पशु स्वास्थ्य एवं नस्ल सुधार पर डॉ. मिनल पाटनी, डॉ. सी.एल. मालवीय, डॉ.बी.एल. भारती आदि ने जानकारी दी तथा उदाहरणीय पशुपालक मोहन रामनानी तथा रामनिवास बलाई ने अपनी सफलता की कहानी पशुपालकों से साझा की।

Related Post