नीमच। नीमच सिंगोली 85 कि.मी.लंबी सड़क निर्माण का कार्य डी.पी.आर.में निर्धारित मानको के अनुरूप उच्च गुणवत्तापूर्ण हो। एम.पी.आर.डी.सी. एवं संबंधित ऐजेंसी निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझोता ना करें। निर्माण कार्य तय समय-सीमा में पूर्ण हो, इसका विशेष ध्यान रखे। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को नीमच से सिंगोली तक 85 कि.मी.की सड़क के निर्माण कार्य के निरीक्षण दौरान एम.पी.आर.सी.के अधिकारियों को दिए। इस निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण अमित नार्गेश, एम.पी.आर.डी.सी. के सहायक प्रबंधक राहुल बरडे, एसडीएम श्रीमती प्रीती संघवी, तहसीलदार नवीन गर्ग व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने नीमच से जनकपुर तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया।
उन्होने मालखेड़ा से आगे निर्माणाधीन सड़क पर बिछाई गई मुरम व गिट्टी की लेयर के सेम्पल लेकर जांच करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सड़क निर्माण के दौरान प्रत्येक लेयर बिछाने के बाद कम्प्रेशन करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होने सेमली चंद्रावत में सड़क के दोनो ओर नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और पुलियाओं के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने सरवानिया महाराज के पास सड़क निर्माण कार्य में लगे रोड रोलर से सड़क की रोलिग के कार्य का भी अवलोकन किया तथा सरवानिया महाराज- मोरवन के बीच में निर्माणाधीन पुलिया के कार्य को भी देखा।
कलेक्टर चंद्रा ने क्रियान्वयन ऐजेंसी द्वारा जनकपुर के आगे नीमच, सिंगोली मार्ग पर स्थापित किए गऐ प्लाट और मटेरियल की गुणवत्ता जाचं लेब का निरीक्षण कर सड़क निर्माण में प्रयुक्त की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जाचं के बारे में जानकारी ली।