जावरा नयागांव फोरलेन के शोल्‍डर पर से अवैध दुकानों को हटाए- चंद्रा

Neemuch headlines January 30, 2026, 7:18 pm Technology

नीमच । जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्‍टर ने दिए निर्देश जावरा, नयागांव फोरलेन के सोल्‍डर पर अवैध रूप से लगाई गई दुकानों, गुमटियों की प्रभावी कार्यवाही कर हटवाए। सभी शासकीय सेवक कर्तव्‍य स्‍थल पर व अन्‍य स्‍थानों पर हेलमेट का उपयोग अवश्‍य करें। सीट बेल्‍ट लगाए, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग ना करें। इसके लिए पुलिस नाके लगाकर प्रतिदिन चेकिंग करें और आवश्‍यकतानुसार चालानी कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्‍तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में एस.पी. अंकित जायसवाल, एडीएम बी.एस.कलेश, यातायात थाना प्रभारी सुश्री सोनी बडगुर्जर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अमित नार्गेश, एम.पी.आर.डी.सी.के सहायक प्रबंधक श्री राहुल बरडे, म.प्र.ग्रामीण सड़क के प्रबंधक श्री गजेन्‍द्र लारियाएवं समिति के सदस्‍यगण भी उपस्थित थे। लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री अमित नार्गेश ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया, कि बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पीयूसी मशीन चेक करने एवं सही तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्‍टर ने कहा, कि यातायात पुलिस एवं आरटीओ संयुक्त रूप से ओवरलोडिंग एवं पीयूसी जांच कर चालानी कार्रवाई करें।सभी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी कर्तव्य स्थल एवं अन्य स्थानों पर हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। यातायात पुलिस को हेलमेट, सीट बेल्ट एवं ड्राइव करते समय मोबाइल फोन के उपयोग पर पाबंदी हेतु पुलिस नाके लगाने एवं प्रतिदिन चेकिंग कर चालानी कार्यवाहीकरने तथा सभी निर्माण एजेंसियों को मुख्य मार्गों पर इंटरसेक्शन पर रम्बल स्ट्रिप लगाने, स्पीड ब्रेकर्स पर बोर्ड एवं मार्किंग करवाने, मार्गों पर झाड़ी की सफाई करवाने के निर्देश दिए गये।

बैठक में एम.पी.आर.डी.सी.को निर्देश दिए गए , कि सगराना घाटी एवं नयागांव के बीच मीडियन प्लांटेशन करें। पेट्रोलिंग वाहन जावरा नयागांव फोरलेन मार्ग पर शोल्डर पर अवैध दुकानों को हटाये एवं खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई करें।यातायात पुलिस को नाबालिग वाहन चालकों एवं मॉडिफाइड साइलेंसर के उपयोग पर सघन जांच कर, चालानी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।नगरपालिका को नगर के मुख्य मार्गों पर स्पीड ब्रेकर पर मार्किंग, अवैध गुमटियों पर चालानी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।तीनों एसडीएम एवं मंडी सचिव को ट्रैक्टरों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लाइट लगाने के निर्देश भी दिए गये।

Related Post