कलेक्‍टोरेट में शहीद दिवस पर शहीदों की स्‍मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजली दी

Neemuch headlines January 30, 2026, 7:16 pm Technology

नीमच। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 30 जनवरी 2026 को स्‍वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्‍मृति में कलेक्टोरेट सहित जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में शहीदों को श्रृद्धांजली अर्पित की गई।

इस मौके पर कलेक्‍टर  हिमांशु चंद्राएवं एडीएम बी.एस.कलेशकी उपस्थिति में शहीद दिवस पर प्रातः11 बजे कलेक्टोरेट परिसर स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की याद में दो-मिनट का मौन रखकर, श्रृद्धांजली दी गई। इस अवसरसंयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीती संघवी, एसडीएम संजीव साहू, डिप्‍टी कलेक्‍टर चंद्रसिंह धार्वे, सुश्री श्रुति भयडिया, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टोरेट परिसर स्थित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से शहीदों की याद में दो मि‍नट का मौन रख कर, उन्हे श्रृद्धांजली अर्पित की।

Related Post