तीन आयुष चिकित्‍सा शिविरों में 146 रोगी लाभांवित।

Neemuch headlines January 30, 2026, 7:22 pm Technology

नीमच । शासकीय आयुर्वेद औषधालय आंत्रीबुजुर्ग, बमोरा एवं हरवार द्वारा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर ग्राम प्रतापपुरा , बमोरी एवं हरवार में शुक्रवार को आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग, उदर रोग, विबंध, श्वास, कास, प्रतिश्याय, रक्त अल्पता, उच्च रक्तचाप,अर्श,अम्लपित, प्रमेह आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधि वितरित की गई। शिविर में बी.पी.की निशुल्क जांच कर मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय ,तनाव से मुक्ति, नशामुक्ति, दिनचर्या, पोषण से सम्बन्धित जानकारी दी गई और आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां वितरित की। शिविरों में कुल 146 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया।शिविर में डॉ.सोनिका सोलंकी, डॉ.तारेन्द्र सिह सोनगरा, डॉ.नीरज भाटी एवं आयुष स्‍टाफ ने अपनी सेवाएं दी है।

Related Post