30 जनवरी 2026 " मध्य निषेध संकल्प दिवस" के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन

Neemuch headlines January 30, 2026, 7:10 pm Technology

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के आदेशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उप संचालक, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग पराग जैन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय विभाग एवं रेडक्रॉस नशामुक्ति केंद्र द्वारा महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी 2026 को " मध्य निषेध संकल्प दिवस" का आयोजन किया गया हैा

आमजन मे जागरूकता लाने हेतु मेसी शौरूम चौराहा नीमच पर नशामुक्ति जनजागरूकता पर प्रदर्शिनी लगाई गई साथ ही बसों, आटो रिक्‍सा पर स्टीकर चिपका कर एवं पेंपलेट, वितरित कर दूर-दूर तक नशामुक्ति का सन्देश पहुचने का प्रयास किया गया एवं आमजनों से संकल्प पत्र/शपथ पत्र भरवाकर नशामुक्ति का संकल्‍प दिलवाया गया। इस अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट” स्कूल नीमच एवं गायत्री शक्ति पीठ प्रज्ञा माध्‍यमिक पब्‍लिक स्‍कुल नीमच में विद्यार्थियों के मध्य नशामुक्ति विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमें बालक एवं बालिकाओं द्वारा बढ चढकर हिस्‍सा लिया गया एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्‍कार से पुरस्‍कृृत किया जाकर ट्राफ्री प्रदान की गई । जिले की पंचायतों एवं नगरीय निकायों में मध्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित कर संकल्‍प पत्र/शपथ पत्र भरवाये गये । जिससे कि जिले में नशामुक्ति का वातावरण निर्मित हुआ। उपरोक्त कार्यक्रमों में सामाजिक न्‍याय विभाग नीमच के जिला समन्‍वयक विनीत दुबे, डीसी पाटीदार, कैलाश जुनवाल, गुलाब सिंह सोनगरा तथा नशामुक्ति केन्द्र के प्रोजेक्ट डाईरेक्टर सुनील तिवारी, जीवन तिवारी, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अनील व्यास, गायत्री शक्ति पीठ प्रज्ञा पब्‍लिक स्‍कुल नीमच के प्राचार्य गिरीराज सिंह एवं विद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।

Related Post