प्रशासन की टीम ने कुकडेश्वर में की कार्यवाही- 4 फर्मों का आकस्मिक निरीक्षण कर लिए 6 नमूने

Neemuch headlines January 30, 2026, 7:11 pm Technology

मनासा। एसडीएम मनासा श्रीमती किरण आंजना के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा टीम ने कुकडेश्‍वर में 4 फर्मों का निरीक्षण कर, खाद्य पदार्थो के 6 नमूने लिए है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी ने बताया, कि विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को आर मार्ट कुकड़ेश्वर का निरीक्षण कर विक्रय के लिए भंडारित खाद्य पदार्थ घी पैक का नमूना, फर्म माणिक ट्रेडर्स कुकडेश्वर का निरीक्षण कर, खाद्य पदार्थ केशव घी के नमूने एवं फर्म अजय दयालसिंह ककड़ेश्वर का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थ घी का नमूना तथा फर्म गरिमा सेल्स, कुकडेश्वर में खाद्य पदार्थ सरस घी, रिलेक्स टोस्ट, मस्टर्ड तेल के नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत जांच हेतु लिये गये। परिसर में कमियां पाए जाने पर धारा 32 के तहत संबंधित को नोटिस जारी किया गया है। नमूनों को खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी एवं यशवंत कुमार शर्मा की टीम ने की है।

Related Post