चक्रवात का प्रभाव, मेघगर्जन के साथ भारी बारिश का अलर्ट, चलेगी तेज रफ्तार से हवा, पढ़े IMD अपडेट।

Neemuch headlines October 28, 2025, 7:14 pm Technology

आज सोमवार को दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा और एक-दो स्थानों पर सीमांत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।इस दौरान 60-70 किमी प्रति घंटे से अधिकतम 80 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएँ चलने की संभावना है । 29 अक्टूबर को मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएँ चलने की संभावना है।

आज रायपुर में आकाश सामान्यतः मेघमय रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ताजा पूर्वानुमान चक्रवाती तूफान “मोथा” पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर केंद्रित है। इसके 28 अक्टूबर की सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। आगे बढ़ते हुए, इसके 28 अक्टूबर की शाम रात को काकीनाडा के पास मछलीपट्टनमऔर कलिंगपट्टनम के बीच आध्र प्रदेश तट को एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करने की बहुत अधिक संभावना है, जिसकी अधिकतम हवा की गति 90-100 किमी प्रति घंटा होगी और झोंके 110 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकते हैं। आज मंगलवार को दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश,दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में 60-70 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं, जो 80 किमी प्रति घंटे तक पहुँच सकती हैं। 2 दिनों के बाद मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में 50-60kmph की तेज हवाएं चलने की संभावना है। माओवादी संगठन को फिर बड़ा झटका, सक्रिय नक्सली लीडर ने किया सरेंडर, 25 लाख रुपए का इनाम था

घोषित छत्तीसगढ़: 1 जून से 15 अक्टूबर तक हुई 1212.8 मिमी वर्षा छत्तीसगढ़ में अब तक 1213.8 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1659.7 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 554.0 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।रायपुर संभाग में रायपुर जिले में 1159.6 मि.मी., बलौदाबाजार में 1004.8 मि.मी., गरियाबंद में 1234.9 मि.मी, महासमुंद में 1065.1 मि.मी. और धमतरी में 1149.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। बिलासपुर संभाग में बिलासपुर जिले में 1205.1 मि.मी., मुंगेली में 1183.0 मि.मी., रायगढ़ में 1396.7 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 1116.1 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 1413.5 मि.मी., सक्ती में 1274.2 मि.मी., कोरबा में 1179.3 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 1112.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। दुर्ग संभाग में दुर्ग जिले में 948.2 मि.मी., कबीरधाम में 892.0 मि.मी., राजनांदगांव में 1012.5 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1462.0 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 919.1 मि.मी. और बालोद में 1317.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।

सरगुजा संभाग में सरगुजा जिले में 799.0 मि.मी., सूरजपुर में 1183.2 मि.मी., बलरामपुर में 1580.4 मि.मी., जशपुर में 1105.4 मि.मी., कोरिया में 1253.4 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1138.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। बस्तर संभाग में बस्तर जिले में 1640.6 मि.मी., कोंडागांव जिले में 1213.5 मि.मी., कांकेर में 1421.8 मि.मी., नारायणपुर में 1474.4 मि.मी., दंतेवाड़ा जिले में 1652.3 मि.मी., और सुकमा जिले में 1332.5 मि.मी. की औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।

Related Post