मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को एसआईआर की दी गई विस्तृत जानकारी।

Neemuch headlines October 28, 2025, 7:39 pm Technology

भोपाल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रकिया की विस्तृत जानकारी दी। प्रदेश में शुरू हो रहे एसआईआर (मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्य को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण की एसआईआर की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसमें मध्यप्रदेश भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस बीच 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक बीएलओ को ट्रेनिंग दी जाएगी। बीएलओ द्वारा 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा। ड्रॉफ्ट रोल का प्रकाशन 9 दिसंबर को किया जाएगा। दावा आपत्तियों के आवेदन 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक लिए जाएंगे। इसके बाद 7 फरवरी 2026 को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। बैठक में सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एडीएम प्रकाश नायक, एस डी एम भी उपस्थित रहे।

Related Post