जल शक्ति अभियान के अंतर्गत केंद्रीय दल ने किया विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण

Neemuch headlines October 28, 2025, 7:55 pm Technology

मंदसौर । भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव पंकज कुमार एवं केंद्रीय भूजल वैज्ञानिक श्रीमती सौम्या सिद्धार्थ ने आज जल शक्ति अभियान के अंतर्गत मंदसौर जिले में किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत प्रेमपुरिया में बांस वृक्षारोपण, ग्राम पंचायत केलाशपुर में डगवेल रिचार्ज, निर्मलनीर एवं परकोलेशन तालाब, ग्राम पंचायत देवरी में तालाब, वृक्षारोपण एवं रिचार्ज पीट, तथा ग्राम पंचायत गांधीसागर एवं बरडिया पूना में तालाब का अवलोकन किया। केंद्रीय दल ने जल संरक्षण, भूजल रिचार्ज और पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा उन्हें और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुकूल जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post