सीएम डॉ मोहन यादव ने सूर्य को अर्घ्य देकर दी छठ पर्व की बधाई, उज्जैन में मिथिलांचल घाट बनाने की घोषणा

Neemuch headlines October 28, 2025, 7:03 pm Technology

भोपाल। पूर्वांचलवासियों का सबसे बड़ा त्यौहार छठ पर्व अब पूरे देश में मनाया जाता है, जहाँ जहाँ पूर्वांचल के लोग निवास करते हैं वहां आस्था का सैलाब उमड़ जाता है, मध्य प्रदेश भी उन राज्यों में से एक है जहाँ बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग निवास करते हैं और छठ पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते है। चार दिवसीय पर्व के समापन के दिन आज हजारों की संख्या में मध्य प्रदेश में भी व्रती महिलाओं ने भगवान भास्कर की पहली किरण को अर्घ्य देकर सुख, शांति, समृद्धि और संतानों के कल्याण की कामना की, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन में छठ पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए, उन्होंने भी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने दी छठ पर्व की बधाई मुख्यमंत्री ने छठ पर्व की बधाई देते हुए X पर लिखा- कुटुंब परंपरा का पावन पर्व छठ सभी का जीवन सुख व समृद्धि से परिपूर्ण करे, महापर्व छठ पूजा पर उज्जैन में आज भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन-अर्चना की तथा श्रद्धालुओं से विचार साझा किए। छठी मैया के आशीर्वाद से सभी के जीवन में आनंद व संपन्नता का वास हो यही कामना करता हूँ। ‘कैपेसिटर’ बढ़ाएगा मध्य प्रदेश के विकास की कैपेसिटी, केंद्र सरकार ने दी 496 करोड़ रुपये की पॉलीप्रोपाइलीन फिल्म निर्माण परियोजना को मंजूरी बिहार और मध्य प्रदेश का गहरा रिश्ता डॉ मोहन यादव ने कहा मैं पूर्वांचलवासियों को छठ पर्व की बधाई देता हूँ छठी मैया सबके जीवन में उत्साह और आनंद प्रदान करे, सीएम ने कहा ये गंगा बेसिन का क्षेत्र है यहाँ से क्षिप्रा, चंबल, चम्बल से यमुना, यमुना से गंगा जी की तरफ अपनी धारा ले जाती है जिससे ये हमारे मध्य प्रदेश और बिहार को समृद्ध करती है। उज्जैन में बनेगा मिथिलांचल घाट मुख्यमंत्री ने कहा यहाँ हमने विक्रम सरोवर के पास मिथिलांचल घाट बनाने की घोषणा की है इसे भव्य स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा इंदौर में भी मैं कल छठ पूजा में शामिल हुआ था वहां भी घाट बनाने की बात कही है, इसके अलावा मध्य प्रदेश में अन्य कहीं भी घाटों पर पूर्वांचल के भाई-बहन छठ पूजा के लिए जहां सुविधा चाहेंगे हम, उसे बढ़ाते जाएंगे।

Related Post