साहिल बोरीवाल का वर्ल्ड चैंपियनशिप वोविनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता, इंडोनेशिया के लिए चयन

Neemuch headlines October 28, 2025, 7:44 pm Technology

मंदसौर । मंदसौर जिले के लिए गौरव का क्षण है कि जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी साहिल बोरीवाल का चयन आठवीं वर्ल्ड चैंपियनशिप वोविनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो 1 नवंबर से 9 नवंबर तक इंडोनेशिया में आयोजित की जाएगी।

जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग विजेंद्र देवड़ा ने बताया कि साहिल बोरीवाल वर्तमान में इनकम टैक्स विभाग, गुवाहाटी (असम) में पदस्थ हैं और उन्होंने निरंतर परिश्रम एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। मध्यप्रदेश वोविनाम एसोसिएशन के वर्किंग सेक्रेटरी गगन कुरील ने जानकारी देते हुए बताया कि साहिल बोरीवाल का चयन मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन एवं जिला वोविनाम एसोसिएशन मंदसौर से हुआ है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साहिल बोरीवाल ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से न केवल मंदसौर बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनके इस चयन से जिले के अन्य युवाओं को भी खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रेरणा मिलेगी।

Related Post