सोने-चांदी की कीमतों को लेकर आया ये बदलाव, आज इतना हुआ सस्ता, जानें लेटेस्ट रेट्स

neemuch headlines November 29, 2021, 4:12 pm Technology

नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की सोमवार की कीमतें जारी हो गई हैं. आज सोने-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है।

बीते शुक्रवार के मुकाबले में सोना-चांदी आज सस्ता हो गया है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 48,118 पर पहुंच गया है, जबकि एक किलो चांदी की ताजा कीमत 63,095 रुपये हो गई है. ऐसे में यदि आप सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसका फायदा उठा सकते हैं। ibjarates.com के अनुसार, सोमवार को 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 47,925 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 शुद्धता वाला दस ग्राम गोल्ड 44,076 रुपये में है. इसके अलावा, 750 शुद्धता के दस ग्राम सोने की कीमत 36,089 पहुंच गई है. 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 28,149 रुपये में मिल रहा है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी सस्ती होकर 63,095 रुपये पर आ गई है।

सोना (प्रति 10 ग्राम)

999 - 48118

सोना (प्रति 10 ग्राम)

995 - 47925

सोना (प्रति 10 ग्राम)

916 - 44076

सोना (प्रति 10 ग्राम)

750 - 36089

सोना (प्रति 10 ग्राम)

585 - 28149

चांदी (प्रति 1 किलो)

999 - 63095

आज कितना सस्ता हो गया सोना-चांदी? :-

सोने-चांदी के दामों में रोजाना गिरावट या फिर बढ़ोतरी दर्ज की जाती है. शुक्रवार की तुलना में 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 348 रुपये सस्ता हुआ है. इसके अलावा, 995 शुद्धता वाला गोल्ड 347 रुपये सस्ता हो गया. उधर, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 319 रुपये, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 261 रुपये और 585 शुद्धता वाले सोने की 204 रुपये कीमत कम हुई है. इसके अलावा, एक किलो चांदी की बात करें तो इसमें 517 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

Related Post