Latest News

मध्यप्रदेश में कोरोना के चलते एक बार फिर टले निकाय और पंचायत चुनाव, नामो की दौड़ फिर ठन्डे बस्ते में

Neemuch Headlines December 27, 2020, 9:30 am Technology

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक बार फिर टाल दिए गए है। जनवरी में निकाय चुनाव की अटकलों को खारिज करते हुए

राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव 20 फरवरी के बाद कराने का फैसला किया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान परिस्थितियों का आकलन करने के बाद यह पाया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण में निरंतर वृद्धि तथा जन-स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया किये जाने की स्थिति वर्तमान में नहीं है।

इसलिए संविधान के अनुच्छेद 243-K एवं 243-ZA में प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरीय निकायों के माह दिसम्बर-2020 एवं जनवरी-2021 में प्रस्तावित आम निर्वाचन, नगर परिषद नरवर जिला शिवपुरी को छोड़कर (माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार), 20 फरवरी 2021 के बाद कराए जाएंगे। इसी तरह इन्हीं परिस्थितियों के मद्देनजर त्रि-स्तरीय पंचायतों के माह दिसम्बर-2020 एवं जनवरी-2021 में प्रस्तावित आम निर्वाचन माह फरवरी-2021 के बाद कराये जायेंगे।

निकाय चुनाव के टाले जाने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य निर्वानच आयोग ने कोरोना की भयावहता और कोरोना के यू-टर्न और बदले हुए लक्षण देखते हुए सामयिक निर्णय लिया है। वहीं चुनाव टाले जाने को लेकर कांग्रेस ने तंज कसते हुए ट्वीट करते हुए लिका नगरीय निकाय चुनाव 3 माह टले, सिर्फ बीजेपी के कार्यक्रम और शिवराज के भष्टाचार जारी रहेंगे।

Related Post