इंदौर। जिस तरह देश में 7 महीनों के बाद कोरोनावायरस कंट्रोल में आ गया है, ठीक उसी तरह इंदौर में भी अब लगता है कि स्थितियां नियंत्रण में आती जा रही है क्योंकि कई महीनों के बाद सिर्फ 142 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज ही सामने आए हैं। यही नहीं रविवार को सिर्फ 2 ही मौतें हुई हैं। कोरोना अब तक 679 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है।
उक्त जानकारी देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया के अनुसार शहर में 4881 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 4726 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 142 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33 हजार 459 हो गई है।
डॉ. जड़िया ने बताया कि रविवार को 1050 सैंपल स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुए हैं। अभी तक 3 लाख 82 हजार 560 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर तक प्राप्त रैपिड एंटीजन सैंपल की संख्या 1 लाख 1 हजार 731 है।
रविवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों से 97 और मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 29440 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 3340 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।