भोपाल। गांधी जयंती के अवसर पर संस्था नटराजन परफॉर्मिंग आर्ट्स एंड वेलफेयर सोसायटी संस्था के बच्चों के द्वारा "स्वच्छ भारत कोरोना मुक्त भारत" मिशन के अंतर्गत शहर को साफ रखने एवं कोरोना की जंग में सभी सहयोग दें ऐसा समाज को संदेश दिया गया बच्चों ने अपने क्षेत्रों में लोगों को रोककर गांधी जी के सपने से अवगत कराया तथा लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, सैनिटाइजर का उपयोग करने, इम्यूनिटी बढ़ाने आदि विषयों पर समझाइश दी एवं आग्रह किया कि वह अपने, अपने परिवार तथा अपने शहर की रक्षा कुछ सकारात्मक नियमों का पालन करके कर सकते हैंl साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि कैसे हम इस भयंकर महामारी कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। बच्चों ने कई स्थानों पर झाड़ू लगाकर, कचरा इकट्ठा करके, मास्क पहनकर, चित्रों के माध्यम से, पोस्टर के माध्यम से लोगों तक अपने संदेश को पहुंचाने की पूरी कोशिश की।