Latest News

दत्‍तक दिये गये बच्‍चों का सतत् फालोअप किया जाये-कलेक्टर राजे

neemuch headlines July 9, 2020, 5:06 pm Technology

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न

नीमच! महिला एवं बाल विकास विभाग जिला नीमच द्वारा जिला बाल संरक्षण समिति (डीसीपीसी) की बैठक कलेक्टर जिला नीमच श्री जितेन्द्रसिंह राजे की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में गुरूवार को आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, उप पुलिस अधीक्षक, जिला लोक अभियोजन अधिकारी, बाल कल्याण समिति, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, किशोर न्याय बोर्ड, चाईल्ड लाईन, सामाजिक न्याय विभाग, विधिक सहायता अधिकारी, जिला पंचायत, जन अभियान परिषद, जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र, स्वैच्छिक सगठनों कें प्रतिनिधि‍ उपस्थित थे।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार भारद्वाज द्वारा प्रजेंटेशन कें माध्यम से बाल संरक्षण समिति कें संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई और साथ ही नशा मुक्ति व भिक्षावृत्ति को रोकने एवं सुधार हेतु दल का गठन करने संबंधी सुझाव दिया तथा लैंगिक उत्पीडन के बारे में जानकारी दी। बैठक में समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत संचालित अशासकीय संस्थाओं, शिशु गृह, आश्रय गृह, चाईल्ड लाईन तथा बाल कल्याण समिति के कार्यो एवं बच्चों के संरक्षण, नशा मुक्ति, बच्चों के शोषण से सुरक्षा, शिक्षा आदि पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं आवश्यक सुझाव दिये गये। कलेक्टर जितेन्‍द्र सिह राजे द्वारा बालिका गृह खोलने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने एवं बच्चों के पुनर्वास तथा दत्तक ग्रहण के संबध में आवश्यक चर्चा कर, दत्तक दि‍ये गये बच्चों का फालोअप लेने, चाईल्ड लाईन के माध्यम से बच्चों के संरक्षण, चाईल्ड लाईन का प्रचार-प्रसार, स्कूलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता, दत्तक ग्रहण हेतु कार्यरत एजेंसी कारा, बड़े बच्चों की स्कील डेवलपमेंट, महिला बाल विकास विभाग से संबद्ध एवं कार्यरत अशासकीय संस्थाओं का निरीक्षण, बाल संरक्षण ईकाई एवं बाल कल्याण समिति के रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। चाईल्ड लाईन समन्वयक श्री भगवान बोरीवाल ने भारत में बढ रहे पोर्नग्राफी की प्रवृत्ति को रोकने के संबंध में सुझाव दिये। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बाल विवाह के संबंध में टीम द्वारा अच्छा कार्य करने के संबंध में बताया और पुलिस विभाग, चाईल्ड लाईन एंव शिक्षा विभाग द्वारा किये गये सहयोग की सराहना की गई।

Related Post