Latest News

डीएफओ के निर्देशन में हुई सामुहिक मानसुन गस्ती,सिंगौली में अतिक्रमणकर्ता को दी समझाईश, 20 हेक्टर वनक्षेत्र कराया अतिक्रमण मुक्त

neemuch headlines July 1, 2020, 6:17 pm Technology

नीमच! डीएफओ नीमच क्षितिज कुमार ने रतनगढ तथा जावद वनक्षेत्र में अधिनस्थ अमले के साथ सामुहिक मानसुन गस्‍ती की। डीएफओ द्वारा की गई सामुहिक मानसुन गश्‍ती का उद्देश्‍य वर्षा ऋतु के प्रारंभ में वन क्षेत्र में अतिक्रमण के प्रयासों को रोकना था, क्यूंकि वर्षा ऋतु में वनक्षेत्र में अतिक्रमण की संभावना बढ जाती है। मानसुन गस्‍ती के दौरान सिंगोली सबरेंज के वन कक्ष क्रमांक 194 में 20 हेक्टर क्षेत्र में ख्वाजा हुसैन पिता छोटू खां, उम्र 35 वर्ष निवासी- माताखेडा, तहसील सिंगौली का अतिक्रमण पाया गया।

डीएफओ क्षितिज कुमार द्वारा अतिक्रमणकर्ता को मौके से अपना अतिक्रमण हटाने हेतु समझाईश दी गई। समझाईश के बाद ख्वाजा हुसैन छोटू खां ने अपना अपराध स्वीकार कर, स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया। डीएफओ नीमच क्षितिज कुमार के निर्देशन हुई इस सामुहिक मानसुन गस्‍ती में एसडीओ फॉरेस्ट बी.पी.शर्मा, रेंजर रतनगढ पी.एल.गेहलोत, रेंजर जावद गिरधारीलाल मकवाना के साथ दोनो रेंजों का वन स्टॉफ भी उपस्थित था।

Related Post