Latest News

सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक में प्राध्यापकों के मामलों का किया निपटारा, 6ठें UGC वेतनमान के प्रस्ताव को दी स्वीकृति

Neemuch headlines March 4, 2024, 6:40 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में आज सोमवार को कैबिनेट की अहम बैठक हुई। जहां कई अहम फैसले लिए गए। इस दौरान बैठक में उच्छ शिक्षा विभाग के प्राध्यापकों की लंबित मामलों पर भी चर्चा हुई। जिसके बाद इन मामलों का निकारण किया गया है। सीएम मोहन ने UGC के वेतनमान के प्रस्ताव की दी स्वीकृति सीएम डॉ. मोहन यादव ने उच्च शिक्षा विभाग के प्राध्यापकों को 6ठें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के वेतनमान में AGP 10 हजार रुपए देने के प्रस्ताव की स्वीकृति दे दी है। इस दौरान प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ कैलाश त्यागी ने बताया कि 2010 में ही 6ठें UGC वेतनमान में AGP 10 हजार रुपए स्वीकृति किया गया था।

हालांकि इसे साल 2012 में वापस ले लिया गया था। वहीं स्वीकृति को वापस लेने के बाद प्राध्यापक संवर्ग में भेदभाव की स्थिति बनी हुई थी।

Related Post