Latest News

मंत्रिमंडल ने दी 1 करोड़ घरों में छत पर सौर संयंत्र लगाने की योजना को मंजूरी

Neemuch headlines February 29, 2024, 4:28 pm Technology

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दे दी। इस पर 75,021 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। योजना के तहत 1 करोड़ घरों को छतों पर सौर संयंत्र लगाने के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में कहा कि छतों पर सौर संयंत्र लगाने और 1 करोड़ परिवार को हर महीने प्रति परिवार 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की योजना को मंजूरी दी गई है। प्रत्येक परिवार को 1 किलोवॉट क्षमता के संयंत्र के लिए 30,000 रुपए और 2 किलोवॉट क्षमता के संयंत्र के लिए 60,000 रुपए सब्सिडी मिलेगी।

Related Post