जरूरतमंद लोगों में भोजन पैकेट वितरित किए

Neemuch headlines November 28, 2023, 6:33 pm Technology

निंबाहेड़ा । कोतवाली थाना निंबाहेड़ा पर पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) सूरज कुमार द्वारा अपना जन्मदिन जरूरतमंद लोगों को भोजन पैकेट वितरित कर मनाया गया। इस अवसर पर श्री सांवरिया गोशाला संचालक एवं समाजसेवी बंशीलाल राईवाल की विशेष उपस्थिति में एएसआई सूरज कुमार का मेवाड़ी पगड़ी, पुष्प माला व उपरना पहनाकर व मुंह मीठा करवाकर उनका अभिनंदन करते हुए उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी गई। इस मौकै राजमल झंवर, हिमांशु बेरवा, महेश कोटवाल, कालू लाल भीलवाड़ा, सोहन रसूलपुर अपने साथियों के साथ में उपस्थित रहे।

Related Post