जाट । विधानसभा चुनाव अब अपने पुरे रंग मे आ गया है, इसी कड़ी मे आज भाजपा के स्टार प्रचारक और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर नीमच जिले कि जावद विधानसभा के ग्राम जाट में भाजपा के प्रत्याशी ओमप्रकाश सकलेचा के समर्थन मे आम सभा को सम्बोधित करने पहुंचे. तय समय से केंद्रीय मंत्री का हेलीकाप्टर तय समय पर ठीक 1 बजे हेलीपेड पर उतरा यहाँ उन्होंने पत्रकार ओ के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि कॉंग्रेस को चुनाव समय ईडी और ईवीएम याद आती है जब केंद्रीय मंत्री से सवाल किया गया कि कंही ना कही उनको मुख्यमंत्री बनाए जाने कि कवायद चल रही हैं।
इस पर उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है और भाजपा मे सर्व सम्मती से निर्णय होते है हम स्पष्ट बहुमत से चुनाव जीत रहे है. आम सभा मे लोगो को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि हमें जावद के सरवानिया महाराज में बायोटेक्निक प्लांट जो मिला है उसके लिए नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्र सरकार का आभार मानता हु हमें इस प्लांट से स्थानीय किसानो के साथ औषधी फसल के परीक्षण में बहुत लाभ मिलेगा स्थानीय किसानो के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे हम क्षेत्र के युवाओं के लिए इस प्लांट के माध्यम से रोजगार के नए अवसर निकाल सकेगे मेरा प्रयास है सिचाई के लिए अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध करवा सकूँ. आम सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि मैने वर्षों पहले जावद देखा था तब मे और अब मे इतना अंतर देखने को मिला है कि चारो तरफ विकास हुआ है और ये कमाल सिर्फ ओमप्रकाश सकलेचा ही कर सकते है ये एक मात्र विधायक है जो यहाँ के शिक्षा क्षेत्र को मजबूत कर रहे है आज यहाँ के बच्चे जापान और रशियन भाषा सीख रहे है और इसका लाभ उनको रोजगार मे मिला है हमारी नीमच की बेटी आज वायु सेना मे सेवा दे रही है बड़े बड़े मिग विमान उड़ा रही है नीमच मे हमारे प्रयास से पाइलेट ट्रेनिंग सेंटर खुल गया है 10 से 12 प्लेन वहाँ खड़े है जिन बच्चो का सपना है कि वो पाइलेट बने तो इसके लिए उसकी शिक्षा का बंदोबस्त नीमच मे ही कर दिया है ये काम सिर्फ और सिर्फ भाजपा सरकार ही कर सकती है इसलिये आप सब हाथ उठा कर संकल्प लो भाजपा को विजय बनाना है अबकी बार 5 वी बार ओम प्रकाश सकलेचा, केंद्रीय मंत्री तोमर ने कमलनाथ और दिग्गविजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये एक दूसरे की कुर्ते फाड़ने में लगे हुए चुनाव के समय जनता के सामने ऐसी बाते करना सिर्फ काँग्रेस के नेताओं को ही शोभा देता है, कॉंग्रेस ने राहुल गाँधी को 8 बार भेजा मगर वो सफल नहीं हुए अब भारत जोड़ो यात्रा निकाल दी हमारा कहना है भारत को तोडने कि बात कहा से आई भारत का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है देश विरोधी ताकतें आंख नहीं उठा सकती हम कह रहे है भारत को तो भाजपा कार्यकर्त्ता ही संभाल लेंगे राहुल जी आप तो दिग्गीविजय सिंह और कमलनाथ के कुरते रफू कर करो हम सब देख लेंगे तोमर ने कहा हम कर्षि क्षेत्र में तरक्की पर है एक सरकार दिग्गीविजय सिंह कि थी तब ना सड़क थी ना बिजली चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ था हम नारे लगाते थे उस समय कि स्थिती और आज मे फर्क आप सबको पता है डबल इंजन कि सरकार ने जो किया है वो कोई नहीं कर सकता चाहे वो पीएम किसान योजना हो या प्रधानमंत्री आवास योजना हो सबको इसका लाभ मिला है।
लाडली बहना योजना का लाभ भी के शिवराज सिंह सरकार दे रही है अंत मे केंद्रीय मंत्री ने घोषणा कि जो किसान खेती कर रहे है उनकी जमीन का किसी भी उद्योग लगाने के लिए अधिग्रहण नहीं किया जाएगा