चुनावी रण में शहर से लेकर गांव -गांव , घर-घर तक चली उमराव के विजयी लहर की आंधी

Neemuch headlines November 2, 2023, 6:33 pm Technology

चीताखेड़ा। एक तरफ रावण के काका कालनेमी, मामा मारीच की तरह रंग और भेष बदलने वाले की तर्ज पर चलने वाले, गरीब किसान मजदूरों के हमेशा से रही प्रतिद्वंदी, दंगा फसाद पार्टी और वहीं दूसरी तरफ गरीब किसान मजदूरों की हितैषी, धर्म और विकास शील विचारधारा से ओत-प्रोत कांग्रेस पार्टी के बीच चुनावी रण में हो रहा महासंग्राम।

अधर्म पर चलने वाली भाजपा के प्रत्याशी पर धर्म की रक्षार्थ तथा अनुशासित पार्टी कांग्रेस प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर पूरी नीमच विधानसभा क्षेत्र के हर गांव गांव में अपनी लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी दल के समर्थक बौखला रहे हैं। विगत 15 सालों से कुशासन कर रहे उनसे अब क्षेत्र की जनता उब चुकी है। पूरी तरह से जनता परिवर्तन के मुड़ में आ चुकी है। और वहीं विगत 40 सालों से बीना कोई पद पर रहते हुए निःस्वार्थ भाव से गरीब किसान मजदूरों एवं हर शासकीय विभागों के अधिकारीयों कर्मचारियों, व्यापारियों के हितों में संघर्ष कर सबके चहेते नेता बन गए उमराव सिंह गुर्जर को इस बार कांग्रेस पार्टी से नीमच विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद पर ताजपोशी करने के मूड में आ चुकी है। शहर से लेकर गांव गांव गली गली में एक शोर अबकी बार उमराव सिंह गुर्जर चुनावी कुरुक्षेत्र में उमराव सिंह गुर्जर के समर्थन में हजारों कार्यकर्ताओं का कांरवा चल रहा है वहीं गांव गांव के चप्पे-चप्पे में रणबांकुरे मोर्चा संभाले हुए हैं।

गांव गांव में भाजपा के कार्यकर्ता उमराव सिंह के कायल बन रहे हैं जगह जगह आयोजित जनसभा में भाजपा की कुनितियो से तंग आकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। चीताखेड़ा के गोपाल जैन ने भी भाजपा की डूबतीं नय्या से छलांग लगाकर गंगा पार पहुंचने हेतु कांग्रेस पार्टी में चढ़ गए हैं। मंगलवार को चीताखेड़ा क्षेत्र में चुनावी दौरा भ्रमण के दौरान आमसभा में जिला प्रभारी नूरी खान, प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, पूर्व विधायक डॉ संपत स्वरूप जाजू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद दक सहित बड़ी संख्या में मंचासिन नेताओं ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत कर कांग्रेस पार्टी में सदस्यता ग्रहण करवाई।

Related Post