भाजपा को जनता नकार चुकी थी, मताधिकार छिनकर बनाई सरकार- नूरी खान, चीताखेड़ा क्षेत्र में गुर्जर का तुफानी चुनावी दौरा भ्रमण हुआ, मिला अपार जनसमर्थन

Neemuch headlines November 1, 2023, 3:59 pm Technology

चीताखेड़ा । प्रदेश की जनता ने तो भाजपा को नकार दिया था, प्रदेश की भ्रष्ट भाजपा सरकार को जनता ने नहीं चुनी, मतदाताओं के मताधिकार को छिनकर बनाई सरकार कोरोना काल में आक्सीजन की व्यवस्था तक नहीं कर पाई सरकार, अनगिनत मौतें हो गई थी, उस समय बहनों की याद नहीं आई मामा को और चुनाव नज़दीक आते देख याद आ गई। गंदा पानी बहते रहना चाहिए रुक जाता है तो बदबू से लोग बिमार होने लगते हैं. उक्त बातें जिला कांग्रेस प्रभारी नूरी खान ने मंगलवार को नीमच विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद हेतु कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर के समर्थन में चुनावी दौरा भ्रमण के दौरान चीताखेड़ा में आमसभा में उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है आए दिन कर्ज तले जहर एवं फांसी खा रहा है। अल्प वर्षा से फसलें चौपट हो गई, बीमा और मुआवजा राशि दिलाना तो दूर नुकसानी सर्वे तक नहीं करवा पाएं और कहते हैं मैं किसान का बेटा है नूरी खान ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ और गेहूं का समर्थन मूल्य 2हजार 600 रुपए करेंगे. नीमच विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में गमेरपुरा, कांस्बी, माताकाखेडा में जनसंपर्क कर कांग्रेस को जीताने का मतदाताओं से अनुरोध किया। इससे पूर्व सर्वप्रथम चीताखेड़ा, अमावली जागीर, घसुंडी जागीर, हरनावदा पंचायत क्षेत्र के रामनगर, लक्ष्मीपुरा, गोपालपुरा, पांवड़ा, चैनपुरा डेम, गुडला, जामनगर, बरकटी, पसुंडी जागीर, भीमपुरा, भोपतपुरा, गांधीपुरा, धामनिया जागीर, पठारिया, पिपलिया जागीर, खंडेलिया, ओडोकाखेडा, भीलोकाखेडा, अखेपुर, अमावली जागीर, सांवलपुरा, गमेरपुरा, कांस्बी, माताकाखेडा, पीठ, नायनखेडी सहित कई ग्रामों में पहुंच कर चुनावी दौरा भ्रमण कर मतदाताओं से रुबरु जनसंपर्क कर आशीर्वाद ले रहे हैं। वहीं मतदाता भी विधायक प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर को विजयी होने का भरपूर आशीर्वाद दे रहे हैं। मंगलवार को विधायक कांग्रेस प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर ने एक दिन में चीताखेड़ा सेक्टर के 26 ग्रामों का ढोल ढमाको के साथ तुफानी दौरा भ्रमण किया जहां समर्थकों ने जगह जगह साफा बंधवाकर फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया तो वहीं उनके चहेतों द्वारा कोई केलों से तो कोई अमरुद से तो कोई लड्डूओं से कांटे (तराजू) में तौल कर अपना समर्थन दे रहे है। कांग्रेस विधायक प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह टिकट मुझे नहीं बल्कि क्षेत्र के प्रत्येक जमीनी कांग्रेस कार्यकर्ता को दिया है। कार्यकर्ता के नाते आपके दुःख सुख में खड़े रहने का मैं वचन देता हूं। आपके सबके सहयोग से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनने जा रही है। हत्यारी, भ्रष्ट और जनविरोधी भाजपा के झूठे बहकावे में नहीं आना है। कांग्रेस गरीब किसान मजदूरों की सरकार है। प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार बनेगी और किसानों के 2 लाख तक का कर्जा माफ, प्रदेश की प्रत्येक 18 साल से अधिक बहन, बेटियों और माता के खाते में हर माह डेढ़ हजार रुपए, प्रत्येक हितग्राहियों को 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर, पुरानी पेंशन योजना लागू 100 यूनिट तक बिजली माफ और 200 यूनिट तक हाफ जैसी कई सुविधाएं दी जाएंगी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, पूर्व विधायक डॉ संपत स्वरूप जाजू, भानु प्रताप सिंह राठौर, श्रीमती आशा सांभर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन अध्यक्ष विनोद दक, राजेंद्र सिंह तोमर, मोहन सिंह तोमर, मोहन सिंह जाट, पर्वत सिंह जाट, राजेश जैन, राकेश परमार सहित कई वरिष्ठजनों ने आमसभा को सम्बोधित किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद दक, दशरथ माली, राजेंद्र सिंह तोमर, मोहन सिंह तोमर, मोहन सिंह जाट, सेक्टर प्रमुख लखमीचंद मीणा, आईटी सेल सचिव राकेश मीणा, सुरेश रावत, धनराज रावत, राकेश मेरावत, रामकरण सगवारिया, शांतिलाल राठौर जीरन, ठाकुर प्रसाद शर्मा, नरेंद्र सिंह राणावत, अकबर खां पठान, रतन माली, नंदराम माली, आजाद मंसूरी, अनवर मंसूरी, मनीष श्रीवास्तव एडवोकेट, राजेंद्र सिंह श्रीवास्तव, गोविंद पाटीदार, घनश्याम गायरी, घनश्याम जाट, अली भाई नीमच, विकास प्रजापत, लियाकत मंसूरी, मुबारिक मंसूरी, राजू दायमा, धरम वीर यादव, सुश्री मोना शर्मा, श्याम सिंह चंद्रावत, अनिल रावत सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता दिन भर चुनावी दौरा भ्रमण के दौरान विशेष रूप से मौजूद थे।

Related Post