नीमच । चुनाव की लंबी खिचतान के बाद कांग्रेस संगठन के हित मे कांग्रेस के युवा नेता जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती नीमच विधान सभा क्षेत्र से अब निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेगे तरूण बाहेती निर्दलीय चुनाव लडने के लिए पूर्ण रूप से तैयार थे आज नामांकन फार्म भरने कि अंतिम , तारीख है,
इसी बीच नीमच जिला कांग्रेस कि प्रभारी नूरी खांन को जानकारी मिली कि तरूण बाहेती नीमच विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय फार्म भरने कि तैयारी कर रहे है जिला प्रभारी नूरी खान, मनासा विधान सभा के प्रत्याशी नरेन्द्र नाहटा तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चोरसीया जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर पृथ्वीसिंह वर्मा तथा कमल मित्तल जिला कांग्रेस के प्रेस, वक्ता भगत वर्मा, संदीप राठौर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण बाहेती, लाला भट्ट तथा कपिल नागदा तरूण बाहेती के निवास स्थान पर पहुचे एक घंटे तक चली चर्चा के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी से फोन पर चर्चा हुई तथा कहा कि सरका बनते ही आपकि हर समस्याओ का शिघ्र समाधान होगा श्री बाहेती ने स्पष्ट कहा कि मेरे को कोई पद नही चाहिए मै जो नीमच विधान सभा क्षेत्र का समस्याओ के लङाई लङता ह सबसे पहले सरकार बनते हि बगले बगीचे किं समस्या का समाधान हो दूसरा जिला शासकीय अस्पताल कि अस्वस्थ्थाओ का समाधान हो तथ्य किसानो कि समस्याओ का समाधान हो पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह जी ने भी फोन पर तरूण बाहेती से चर्चा कि तथा कहा कि तरूण मे तुम्हारे साथ हू आपके हर समस्याओ का मे समाधान करवाऊ गा, मनासा विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी नरेन्द्र नाहटा ने कहा कि तरूण बाहेती के साथ अन्याय हुआ है
तरूण बाहेती को अवसर मिलना था, उन्होंन कहा कि राजनीति मे तरूण का भविष्य बहुत लंबा है, जिला कांग्रेस कि प्रभारी नूरी खांन ने कहा कि, तरूण बाहेती मे युवा नेतृत्व कि क्षमता है, इनका राजनिती मे भविष्य उज्जवल है, प्रभारी नूरी खान ने तरूण बाहेती का मुंह मीठा करवा कर उनके उज्जवल भविष्य कि कामना कि तरूण बाहेती के निर्दलीय फार्म नही भरने से तरूण बाहेती समर्थको मे निराशा का माहोल देखा गया ।