Latest News

जावद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा शासन में बही विकास की गंगा, धार्मिक और सामाजिक आयोजन के लिए 19 स्थल पर बनाए विशाल डोम, विधानसभा क्षेत्र के 350 से ज्यादा धार्मिक स्थलों पर निरंतर जारी है। विकास और सुधार।

Neemuch headlines October 26, 2023, 7:13 pm Technology

जावद । विधानसभा क्षेत्र जावद में बीते 20 वर्ष में विकास की गंगा बही है। विधायक व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्व में जावद करोड़ों रूपए के विकास कार्य हुए हैं, चाहे वह ग्रामीण सड़कें हो या फिर धार्मिक व सामाजिक गतिविधिया सखलेचा ने जावद को विकसित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। जावद क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की श्रृंखला में अनेकों को विकास कार्य हुए हैं, जिसमें जावद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न 19 स्थल पर धार्मिक, सामाजिक एवं निजी आयोजन के लिए 16 करोड़ 50 लाख की लागत से 19 विशाल डोम का निर्माण करवाया गया है इसके अलावा  सखलेचा के नेतृत्व में जावद विधानसभा क्षेत्र के 350 से ज्यादा धार्मिक स्थलों का निरंतर विकास और सुधार कार्य लगातार जारी है।

जनता के मन में बस चुके हैं ओमप्रकाश सखलेचा प्रदेश का अंतिम - विधानसभा क्षेत्र जावद हैं, लेकिन जावद विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जावद क्षेत्र की जनता को मिला हैं। चाहे वह पीएम आवास योजना हो, या फिर स्वास्थ्य व शिक्षा योजना। पूरे प्रदेश में जावद विधानसभा क्षेत्र ऐसा है, जहां सरकारी स्कूल के बच्चे डिजिटल शिक्षा ग्रहण करते हैं।

Related Post