Latest News

चप्पा चप्पा भाजपा, विकास का पहिया माधव भैया से गुंजा रामपुरा, कार्यालय के उद्घाटन में उमड़ा जनसैलाब

प्रदीप जैन। October 26, 2023, 8:15 am Technology

मनासा। रामपुरा में भाजपा मंडल के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हुआ। भाजपा प्रत्याशी अनिरूद्ध (माधव) मारू ने पूजा अर्चना कर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर चप्पा चप्पा भाजपा पर विकास का पहिया माधव भैया से नारा से रामपुरा गुंज उठा। कार्यकर्ताओं में जोश भरा था और सभी अपने लाडले विकास वादी सोच के धनी माधव मारू को एक बार पुनः विधायक बनने के लिए ललाहित है। रामपुरा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ली भीड़ पर मतदाताओं बंधुओ का अपार स्नेह भाजपा के प्रति विश्वास जता रहा था। भाजपा प्रत्याशी श्री मारू ने कहा कार्यालय का शुभारम्भ पर उपस्थित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता ओर देवतुल्य मतदाता बंधुओ की उपस्थिति देख एक नविन ऊर्जा का संचार हुआ। आपका यही उत्साह एक बार फिर जीत का परचम लहराएगा ओर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी नरेंद्र मालवीय, मण्डल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, मण्डल महामंत्री दीपक मरच्या, कैलाश देवड़ा, पूर्व नागर परिषद अध्यक्ष गोविंद सोनी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री जिया भाई, विधायक प्रतिनिधि चन्दन देवड़ा, पार्षद संदीप धुलिया, अमरलाल बड़ोंलिया, किशोर कुशवाह, जन भागीदारी समिति अध्यक्ष करूण माहेश्वरी, घनश्याम पाटीदार, हरीश पाटीदार, कैलाश गुर्जर, महेश चौहान, तेजकृष्ण चौहान, अंकीत खांदुजा, गोकुल सिसोदिया, अशोक कारा, जिवराज चंदेल, विजय दानगढ पार्षद प्रतिनिधि सांसद प्रतिनिधि, विनोद धनगर युवा मोर्चा महामंत्री, लोकेश पवार, विनोद रावत, गोविन्द चारण, सोमेश श्रीवास्तव, रामबाबू राठौर, आनंद मरच्या आदि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post