Latest News

राष्ट्रीय दशहरा मेले में महिला के साथ में दुष्कर्म होने की घटना के संबंध में अहिप राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय महिला परिषद ओजस्विनी ने सौंपा ज्ञापन।

Neemuch headlines October 25, 2023, 6:38 pm Technology

निम्बाहेड़ा । राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष मनोज माली के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदय राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली, द्वारा श्रीमान उपखंड अधिकारी महोदय निंबाहेड़ा को ज्ञापन सोपा गया। जिला अध्यक्ष ने ज्ञापन में बताया कि राष्ट्रीय दशहरा मेला निंबाहेड़ा में महिला के साथ दुष्कर्म क्या गया।

जिसमें अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल राष्ट्रीय महिला परिषद ओजस्विनी द्वारा ज्ञापन प्रेषित निम्न निवेदन किया की यह कि राष्ट्रीय दशहरा मेले निम्बाहेड़ा में 22 अक्टूबर को मेले से अपने गाँव जाते वक्त मध्य रात्रि अम्बा नगर रोड पर गिड़नेप कर मरजीव चोहराये के पास एक महिला के साथ 2-4 व्यक्तियों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया । तथा दुष्कर्म करने के बाद दुष्कर्म के संबंध में थाना कोतवाली निंबाहेडा में उपयुक्त मुलजिमों के विरोध रिपोर्ट पेश करने के बाद भी उपयुक्त अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाही नहीं किए जाने से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं तथा निम्बाहेड़ा नगर में सर्व समाज में रोष व्यास है ।

जिसमे अंत अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल महिला राष्ट्रीय महिला परिषद ओजस्विनी की ओर से ज्ञापन प्रेषित कर अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करवाने की कृपा करावे यहां ज्ञापन में मांग की गई। जिसमे मानव अधिकार सुरक्षा संगठन भारत महिला प्रकोष्ठ उदयपुर संभाग अध्यक्ष शिल्पा जैन, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रेखा परखा, रेखा रानी, तिवारी , भगवती शर्मा, वर्षा चपलॉट, अंजू बाबेल, सुमन चेचानी, अम्बाला परासर बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी।

Related Post