नीमच । विजय संकल्प 2023 यात्रा संकल्पित होकर सभी कार्यकर्ता भाजपा की ध्वजा लेकर उत्साह और प्रसन्नता के साथ निकल पड़े हैं यह चुनाव मैं नहीं लड़ रहा है भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता यह चुनाव लड़ रहा है तथा विजय श्री का संकल्प लेकर हमें जीत हासिल करना है एवं पुनः प्रदेश में सरकार बनानां है।
जिला भाजपा कार्यालय पर नीमच विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए भाजपा उम्मीदवार दिलीप सिंह परिहार द्वारा उक्त बातें कही गई। परिहार ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश नेतृव ने जो भरोसा मुझ पर जताया हैं उस पर खरा उतरेंगे तथा भाजपा का कमल खिलाएंगे । विगत कार्यकाल में काफी विकास कार्य किए हैं चंबल का पानी नीमच लाने हेतु 1800 करोड़ की योजना प्रगतिरत है मेडिकल कॉलेज अंतिम चरण में पहुंच चुका है हिंगोरिया बघाना ओवर ब्रिज भी शुभारंभ की ओर है, भाट खेड़ा डुंगलावदा सड़क का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। प्रदेश में लाडली बहाना ने 50 प्रतिशत आबादी को सम्मान दिया है।
उक्त कार्यक्रम हेतु दोपहर 4:00 बजे से जिला भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को जमावड़ा लगना शुरू हो गया एवं तत्पश्चात आए हुए अतिथियों द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन कर किया गया । कार्यालय का फीता सांसद सुधीर गुप्ता, भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सकलेचा, जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, जनपद अध्यक्ष शारदा मदन धनगर, महेंद्र भटनागर, राकेश भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत, योगेश जैन, दीपक नागदा, अर्जुन सिंह सिसोदिया, रंजना करण सिंह परमाल, संतोष चोपड़ा, राकेश जैन पप्पू, रवि गोयल, देवीलाल पटेल आदि द्वारा भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार के कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार द्वारा पूर्व जिला अध्यक्ष हेमन्त हरित लोकतंत्र सेनानी राजेंद्र अग्रवाल वेणीराम पाटीदार, सुखलाल पंवार, मीना जायसवाल सहित आगंतुक अतिथियों एवं भाजपा पदाधिकारी का भाजपा का दुपट्टा पहना कर आत्मीय स्वागत सम्मान किया ।
इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, ओमप्रकाश सकलेचा, जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि नीमच शुरू से भाजपा का गढ़ रहा है जिसमें हमेशा भाजपा सभी सीटे जीतती आई है और इस बार भी जिले के तीनों सीटों पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा। दिलीप सिंह परिहार आपके अपने है उन्होंने क्षेत्र का चहुँमुखी विकास किया है। आगे भी भाजपा की सरकार बनेगी ओर नीमच का विकास हो सकेगा। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास लेकर निचले स्तर तक जाना है हमें सिर्फ कांग्रेस को हराना ही नहीं है उसका समूल नष्ट करना है। कांग्रेस ने केवल वादे किए और उन झूठे वादों के बल सरकार बनाई थी हम जो कहते हैं वह करते हैं। इस अवसर पर वीरेंद्र पाटिदार, अशोक जोशी, शशिकांत गोयल, शशि कल्याणी, मेहर सिंह जाट, अशोक रामचंदानी, वंदना खंडेलवाल, अरुणा तलरेजा, हेमलता धाकड़, किरण शर्मा, नरेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, ललित ग्वाला, शुभम शर्मा, कृष्णा मेहरा, मुकेश सिसोदिया, संदीप पवार, प्यार सिंह चुंडावत, मनीष चौरसिया जितेंद्र शर्मा, गुड्डू जाट, अरविंदजायसवाल, नीलेश पाटिदार, असफाक खान, लोकेश चांगल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन विनोद नागदा एवं आभार ने राकेश भारद्वाज द्वारा माना।