Latest News

सीबीएसई वेस्ट जोन मे प्रथा हरोड़ का जादुई प्रदर्शन, सिल्वर सहित इन मेडलो को किया अपने नाम

Neemuch headlines October 20, 2023, 8:55 am Technology

नीमच। सीबीएसई वेस्ट जोन तैराकी प्रतियोगिता दि 15 से 19 अक्टूम्बर तक भोपाल मे आयोजित हो रही है। मध्यप्रदेश राजस्थान, गुजरात से तक़रीबन 600 खिलाडियो के बीच कार्मल कान्वेंट स्कूल की छात्रा प्रथा पिता गजेंद्र सिंह हरोड़ ने आज अंतिम दिन तक एक सिल्वर व तीन ब्रांज अपने नाम किए। 100 मी फ्री स्टाइल मे सिल्वर मैडल 100, 200 मीटर बैक स्ट्रोक, 50 मी. फ्री स्टाइल मे मे अपना बेस्ट समय निकालते हुए ब्रांज मैडल जितने मे हुई कामयाब ।

तैराकी मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कि प्रथा की माता किरण हरोड़ भी एथलीट रह चुकी है और पिता गजेंद्र सिंह भी स्टेट लेवल के खिलाड़ी एवं अभी सी आर पी एफ के कार्यरत है। इस बार नीमच से 19 खिलाड़ीयो ने हिस्सा लिया मगर् कामयाबी केवल प्रथा हरोड़ के खाते मे आई ।

इनके पीछे जिनकी कड़ी मेहनत है वे कोच अभिषेक अहीर, सुधा सोलंकी, नीलेश घावरी, रोहित अहीर एवं आयुष गौड़ जो सुबह शाम निरंतरता से प्रेक्टिस कराते है। स्विमफ्लाय् स्पोर्ट्स क्लब मोटिवेटर कोच राकेश कोठारी, नितेश शर्मा, तैराकी जिला अध्यक्ष अशोक मोदी, पैफ़ी नीमच चेप्टर धीरेन्द्र गेहलोत, विशाल शर्मा ने प्रथा की जीत पर खुशी जाहिर की। और पूल पर सभी खिलाड़ियों , पेरंट्स और खेल प्रेमियों को मिठाईया बाटी।

Related Post