Latest News

कांग्रेस ने देर रात जारी की दूसरी सूची, नीमच से उमराव सिंह गुर्जर तो जावद से समंदर पटेल हुए फाइनल महामुकाबले की तैयारी

Neemuch Headlines October 20, 2023, 7:21 am Technology

नीमच। विधानसभा 2023 के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच बड़ी कशमकश का माहौल नजर आ रहा है।

लंबे विचार के बाद नीमच और जावद का नाम आखिर लिस्ट में आ ही गए। कांग्रेस से उमराव सिंह गुर्जर फाइनल तो वही जावद से समंदर पटेल के नाम पर मोहर लगी है। वही अब भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों का चयन होना बाकी है।

Related Post