श्री मनसापूर्ण अखाडा के बालक बालिकाओ ने बताएं बोहेडा में हैरत अंगेज करतब, हुआ सम्मान, ग्रामवासियो ने की पहलवानो की प्रशंसा

neemuch headlines October 4, 2023, 3:09 pm Technology

जावद। जिले का नंबर 1 अखाडा एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सम्मानित साथ ही सालाना चलने वाला बस स्टैंड स्कूल मैदान के पास स्थित श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला उस्ताद मोहनलाल प्रजापत के मार्गदर्शन में एवं अखाडा अध्यक्ष हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी, खलीफा कालू करवाडिया, जोगेंदर शर्मा की उपस्थिति में राजस्थान के चित्तौडगढ जिले के तहसील बडी सादडी के आदर्श ग्राम बोहेडा में दमामी समाज के वरिष्ठ दुर्गेश माया दमामी की उपस्थिति में पूत्र अनिल मिनाक्षी दमामी, रवि दमामी के सौजन्य से गौरी दमामी के जन्मदिन के उपलक्ष्प पर आमलिया बावजी मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम में अखाडा अध्यक्ष नारायण सोमानी, रामकिशन मालवीय, घनश्याम प्रजापत, भाया मालवीय, दक्ष चंदेल, हरीओम मेघवाल, राहुल प्रजापत, अनुभव पुर्बिया, मोहित मेघवाल, रोहित मेघवाल, चंचल मेघवाल, परी मेघवाल, खुशी प्रजापत, शीतल मेघवाल, ज्योति मेघवाल, चेतना मेघवाल, टीना मेघवाल, काजल मेघवाल, ममता मेघवाल, ज्योती मालवीय, खुशी मेघवाल, सहित बालक बालिकाओ ने एक से बढकर एक हैरत अंगेज करतब दिखाए। पहलवानो ने ढाल तलवार, भनाटी, पटा, ढम्बरू, सीर पर चाय बनाना, 12 पहलवानो को एक साथ लेटाकर स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर आंखो पर पटी बांधकर सहित विभिन्न प्रकार के करतब दिखाए जो आकर्षण का केंद्र बिंदू रहे। अखाडा उस्तादगणो का मंदिर ट्रस्ट ने तिलक निकालकर, माला पहनाकर सांफा बांधकर सम्मान किया साथ ही माहेश्वरी समाज के पिंनू राकेश लड्डा परिवारजनो ने भी | अखाडा अध्यक्ष नारायण सोमानी का स्वागत सत्कार किया। एक शाम आमलिया बावजी के नाम विशाल भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायिका आकृति मिश्रा एंड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक मधुर मधुर भजनो की शानदार प्रस्तुतिया से पांडाल भक्तिभाव से झूम उठा। इस मौके पर आस पास क्षेत्र के धर्मप्रेमी माता बहने मौजूद थे। आभार अनिल दमामी, रवि दमामी ने माना।

Related Post