Latest News

10 जुलाई को इंदौर से CM शिवराज देंगे! बहनों को तोहफा, लाड़ली बहना योजना की जारी करेंगे दूसरी किश्त 10 जुलाई को इंदौर में एक लाख लाड़ली बहनों सहित प्रदेशभर की बहनें लेंगी शपथ

Neemuch headlines July 7, 2023, 7:40 pm Technology

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगामी 10 जुलाई को इंदौर से प्रदेश की 1.25 करोड़ बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत दूसरी किश्त की राशि सिंगल क्लिक के जरिए डालेंगे। इंदौर के सुपर कॉरिडोर ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश की महिलाओं को वर्चुअल संबोधित करेंगे।

वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रदेश की बहनों के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की पहल है। लाड़ली बहनें विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलवाने के लिए भी आगे आ रही हैं। प्रदेश के जिलों में समाज के लिए कुछ करने के भाव से लाड़ली बहनों ने खुद पहल की है। राज्य शासन ने लाड़ली बहनों को सार्थक भूमिका के निर्वहन के लिए प्रशिक्षण भी दिया है।

यह प्रशिक्षण समाजोपयोगी सिद्ध होगा। लाड़ली बहनों को मिलेगी ट्रेनिंग-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रत्येक जिले में गठित लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को विशेष ट्रेनिंग मॉड्यूल का लाभ मिल रहा है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में यह प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों को यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। सभी लाड़ली बहनें प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभान्वित होंगी। प्रदेश में लाड़ली बहना सेना के गठन के बाद समस्त नाम पोर्टल पर दर्ज भी किए गए हैं। डीबीटी से संबंधित श्रेष्ठ कार्यों के लिए प्रदेश में आगर मालवा अव्वल स्थान पर है, जहां कुछ ही प्रकरणों में डीबीटी कार्य शेष है। अद्भुत योजना है, कोई कर्मकांड नहीं- मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अद्भुत योजना है। यह कोई कर्मकांड नहीं है। लाड़ली बहना सेना की सदस्य महिला सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण माध्यम बनेंगी जिन हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलना है उनके लिए लाड़ली बहना सेना की सदस्य नेतृत्वकारी भूमिका का निर्वहन करेंगी। नागरिकों को सजग बनाने, सामाजिक कुरीतियों की समाप्ति और महिला अत्याचार के मामलों को नियंत्रित करने में भी लाड़ली बहना सेना की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इंदौर में लाड़ली बहना कार्यक्रम के लिए खास तैयारी- इंदौर में होने वाले राजस्तरीय कार्यक्रम को लेकर खास तैयारी की गई है।

कार्यक्रम में कर्तव्य निर्वहन के लिए लाड़ली बहनों को शपथ दिलवाई जाएगी, जिससे वे दायित्व बोध के साथ अपने कार्य को व्यवस्थित रूप दे सकेंगी। कार्यक्रम में बहनें मुख्यमंत्री को 101 फीट की विशाल राखी भेंट की जाएगी। वहीं कार्यक्रम स्थल पर स्वराज संस्थान के सहयोग से महिला स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी देने वाली चित्र प्रदर्शनी भी लगेगी लाड़ली बहना सम्मेलन में विभिन्न गतिविधियां भी होंगी। इंदौर में जानकी बैंड की प्रस्तुति, भगोरिया लोक नृत्य, अन्य जनजातीय लोक नृत्य प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा महिला स्व-सहायता समूह, महिला उद्यमियों और स्टार्टअप से जुड़ी बहनों की रचनात्मक गतिविधियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। चित्रकला और रंगोली की साज-सज्जा के साथ ही पिंक सायकिल रैली भी निकलेगी।

Related Post