Latest News

शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रदीप जैन April 27, 2023, 9:18 pm Technology

सिंगोली। गुरुवार को वीरेंद्र कुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत प्राचार्य सोनिया गोसर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पुलिस थाना सिंगोली के एएसआई शिवराज सिंह खींची प्रधान आरक्षक रामपंगत सिह आरक्षक प्रह्लादसिंह उपस्थित हुए इस अवसर पर एएसआई शिवराज सिंह खींची ने कॉलेज परिसर भवन में उपस्थित छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियम हेलमेट की महत्वता व युवाओं में बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने तथा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने और लाइसेंस के फायदों से अवगत कराते हुए उपस्थित छात्र और छात्राओं को जागरूक किया और कहा कि वाहन चलाते समय वाहन नियमों और सतर्कता रखना जरूरी है और कहा कि आप लोग जागरूक होंगे तभी जाकर अभियान सार्थक होगा और लोगों मैं जागरूकता आएगी तथा गंभीर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है उन्होंने छात्र-छात्राओं से वाहन नियमों का पालन और जागरूकता अभियान अपने परिवार से शुरू करने का भी अनुरोध किया इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post