Latest News

पी.एम.एफ.ई.योजना तहत 15 जनवरी तक शतप्रतिशत प्रकरणों में स्‍वीकृति सुनिश्चित करवाएं- वैष्‍णव

Neemuch headlines December 23, 2025, 5:40 pm Technology

नीमच प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उन्‍नयन (पी.एम.एफ.ई.योजना) के तहत शतप्रतिशत लक्ष्‍य अनुरूप 122 हितग्राहियों के प्रकरण बैंको से समन्‍वय कर स्‍वीकृत करवाए और स्‍वीकृत सभी प्रकरणों के हितग्राहियों को 15 जनवरी 2026 तक हितलाभ वितरित करवाएं।

यह निर्देश जिला पंचायत सीईओ  अमन वैष्‍णव ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में उप संचालक उद्यानिकी एवं लीड बैंक प्रबंधक को दिए। बैठक में एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा एंव सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने कहा, कि सुशासन सप्‍ताह के तहत जिलो में प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया जा रहा है। सभी नोडल जिला अधिकारी आवंटित ग्राम पंचायतों में इस अभियान के तहत आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर अभियान का सफल क्रियान्‍वयन सुनिश्चित करवाएं। श्री वैष्‍णव को निर्देश दिए कि दिशा कमेटी की बैठक में आगामी 2 जनवरी को प्रस्‍तावित है। सभी जिला अधिकारी पिछली बैठक के कार्यवाही वि‍वरण का पालन प्रतिवेदन जिला पंचायत नीमच को अविलंब उपलब्‍ध करवाए।

बैठक में जनसनुवाई में प्राप्‍त आवेदनों के निराकरण , सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की भी विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि पी.एम.एफ.ई.योजना के तहत प्रकरण बैंकों द्वारा स्‍वीकृत कर दिए गये है। इनमें से 65 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी कर दिया गया है।

Related Post